हॉकी। Indian men’s hockey team update : विश्व चैंपियन बेल्जियम ने भारतीय पुरूष हॉकी टीम को 5—2 से हराकर मुकाबला जीत लिया है, आखिरी क्वार्टर में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर बेल्जियम को मिले और हेंड्रिक्स ने इसे गोल में बदल दिया। जिसके बाद बेल्जियम ने भारत पर बढ़त हासिल कर ली।
ये भी पढ़ेें : खेल पंचाट ने बेलारूस की धाविका को नहीं दी राह
Indian men’s hockey team update : बेल्जियम को पेनल्टी स्ट्रोक मिला और हेंड्रिक्स ने गोल दागकर हैट्रिक पूरी की, इसी के साथ बेल्जियम ने भारत पर 4-2 से बढ़त हासिल की थी। तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ, जबकि शुरुआती दोनों क्वार्टर में दनादन गोल हुए, स्कोर 2-2 से बराबरी हो गया था। 38वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला था, मगर टीम फायदा नहीं उठा पाई।
ये भी पढ़ेें : Heavy rain alert : पूरे प्रदेश में हो रही जमकर बारिश, इन संभागों में जारी किया गया रेड अलर्ट
भारतीय हॉकी टीम के पास अभी भी इतिहास रचने का मौका है, भारत ने 1980 के बाद से ओलंपिक में मेडल नहीं जीता है। अब वो ब्रॉन्ज के लिए खेलेगी. उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में से किसी एक से होगा ।
टोक्यो ओलंपिक : भारतीय मुक्केबाज लवलीना का जोरदार पंच, जर्मनी की नेदिन को हराकर जगाई मेडल की उम्मीद
सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान खेल मंत्री के साथ ‘फिट…
10 hours ago