सारब्रकेन (जर्मनी), 30 अक्टूबर (भाषा) भारतीय खिलाड़ी आयुष शेट्टी और सतीश कुमार करुणाकरण अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त देकर बुधवार को यहां हाइलो ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
शेट्टी ने 38 मिनट तक चले पहले दौर के मैच में फिनलैंड के जोकिम ओल्डोर्फ को 21-12, 21-17 से हराया। उनका अगला मुकाबला इटली के जियोवानी टोटी से होगा।
करुणाकरण ने एक घंटे तीन मिनट तक चले कड़े मुकाबले में हमवतन चिराग सेन को 22-20, 22-24, 17-21 से मात दी।
शुरुआती दौर के एक अन्य पुरुष एकल मैच में भारत के थारुन मन्नेपल्ली ऑस्ट्रिया के कोलिन्स वेलेंटाइन फिलिमोन से 19-21, 19-21 से हार गए।
महिला एकल में भारत की केयूरा मोपति को डेनमार्क की अन्ना सीस रायबर्ग से 21-8, 21-12 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर