शरत डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर चेन्नई के अंतिम 16 में

शरत डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर चेन्नई के अंतिम 16 में

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 10:44 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 10:44 PM IST

चेन्नई, 28 मार्च (भाषा) भारत के महान टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने आस्ट्रेलिया के दसवीं वरीयता प्राप्त निकोलस लुम को सीधे गेम में हराकर डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया ।

अपने कैरियर का आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे शरत के अलावा मानव ठक्कर और स्नेहित एस भी पुरूष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि महिला एकल में कृत्विका रॉय ने अंतिम 16 में जगह बनाई ।

पांच बार के ओलंपियन शरत ने अपने से 23 साल छोटे खिलाड़ी को 11 . 8 से मात दी । अब उनका सामना स्नेहित से होगा जिन्होंने जापान के सातवीं वरीयता प्राप्त युकिया उडा को हराया । वहीं मानव ठक्कर ने 11वीं वरीयता प्राप्त फिन लू को मात दी ।

महिला एकल में कृत्विका ने 10वीं वरीयता प्राप्त श्रीजा अकुला को हराया ।

भाषा मोना

मोना