शंकर दास ने गोलकोंडा मास्टर्स गोल्फ में खिताबी जीत से सात साल का सूखा खत्म किया |

शंकर दास ने गोलकोंडा मास्टर्स गोल्फ में खिताबी जीत से सात साल का सूखा खत्म किया

शंकर दास ने गोलकोंडा मास्टर्स गोल्फ में खिताबी जीत से सात साल का सूखा खत्म किया

:   Modified Date:  September 29, 2024 / 09:23 PM IST, Published Date : September 29, 2024/9:23 pm IST

हैदराबाद, 29 सितंबर (भाषा) कोलकाता के गोल्फर शंकर दास ने रविवार को यहां अंतिम दौर में 64 के शानदार कार्ड के साथ एक करोड़ रुपये की इनामी राशि वाले तेलंगाना गोलकोंडा मास्टर्स में तीन शॉट से जीत हासिल की।

उन्होंने  इस जीत के साथ ही सात साल के खिताबी सूखे को खत्म किया।

तीसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे दास ने कुल 18 अंडर 262 (70-64-64-64) का स्कोर बनाया। उन्होंने इस दौरान आखिरी 53 होल में एक भी बोगी नहीं लगायी।

उन्हें इस जीत से पुरस्कार के तौर पर 15 लाख रुपये मिले और वह पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में 42वें से 14 स्थान पर पहुंच गये।

चंडीगढ़ के अंगद चीमा 15 अंडर 265 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने चौथे दौर में 69 का कार्ड खेला।

गुरुग्राम के वीर अहलावत (68) 14 अंडर 266 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)