सेना ने ओडिशा को 10 विकेट से हराया, बड़ौदा को हराकर जम्मू कश्मीर क्वार्टर फाइनल में

सेना ने ओडिशा को 10 विकेट से हराया, बड़ौदा को हराकर जम्मू कश्मीर क्वार्टर फाइनल में

सेना ने ओडिशा को 10 विकेट से हराया, बड़ौदा को हराकर जम्मू कश्मीर क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: February 2, 2025 / 05:41 pm IST
Published Date: February 2, 2025 5:41 pm IST

कटक, दो फरवरी (भाषा) सलामी बल्लेबाजों शुभम रोहिल्ला के नाबाद 209 रन और सूरज वशिष्ठ के नाबाद 154 रन की बदौलत सेना ने रणजी ट्रॉफी इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए ग्रुप ए के मैच में रविवार को यहां ओडिशा को 10 विकेट से हराया।

रोहिल्ला और वशिष्ट के बीच पहले विकेट के लिए अटूट साझेदारी से सेना जीत के लिए मिले 376 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाये हासिल कर लिया।

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड रेलवे का है जिसने अगरतला में पिछले साल त्रिपुरा के खिलाफ 378 रन बना जीत दर्ज की थी।

 ⁠

 वशिष्ठ और रोहिल्ला की अटूट 376 रन की साझेदारी प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में सफल चौथी पारी में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

ओडिशा ने अनील परीदा के नाबाद 99 रन की मदद से अपनी दूसरी पारी में 394 बनाये।

इससे पहले ओडिशा की पहली पारी में 180 रन के जवाब में सेना ने 199 रन बनाये थे।

सेना ने चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 46 रन से आगे खेलते हुए अपना दबदबा कायम किया।

रोहिल्ला ने 270 गेंद की अपनी नाबाद पारी में 30 चौके लगाये जबकि वशिष्ठ ने 246 गेंद की नाबाद पारी में 15 चौके और एक छक्का जड़ा।

दोनों टीमें पहले ही नॉकआउट चरण से बाहर थी।

वडोदरा में खेले गये ग्रुप के एक अन्य मैच में जम्मू कश्मीर ने साहिल लोतरा (75 रन पर सात विकेट) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर बड़ौदा को 182 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस हार से बड़ौदा की टीम क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी। जम्मू कश्मीर ग्रुप तालिका में शीर्ष पर रहा जबकि मुंबई की टीम दूसरे स्थान पर रही।

जीत के लिए 365 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम दूसरी पारी में 54.5 ओवर में 182 रन पर सिमट गयी।

बायें हाथ के स्पिनर आबिद मुश्ताक ने लोतरा का अच्छा साथ देते हुए 71 रन पर तीन विकेट लिये।

इस बीच, सोलापुर में महाराष्ट्र और त्रिपुरा के बीच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। त्रिपुरा ने अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 310 रन बनाए।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में