बेंगलुरु, सात दिसंबर (भाषा) पहली बार आई लीग में खेल रहे एससी बेंगलुरु ने शनिवार को यहां डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब को 3-1 से हराकर इस प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की।
मेजबान टीम के लिए कृष्णानंद सिंह ने पहले मिनट में ही गोल दागा। इसके बाद सलाम जॉनसन सिंह (86वें मिनट) और जॉर्डन लामेला (90+5) ने गोल करके बेंगलुरु की जीत सुनिश्चित की।
डेम्पो एससी की तरफ से एकमात्र गोल 43वें मिनट में साईश बागकर ने किया।
डेम्पो एससी ने इससे पहले अपने तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। उसने इनमें से दो मैच में जीत हासिल की थी जबकि एक मैच ड्रॉ खेला था। यह प्रतियोगिता के वर्तमान सत्र में उसकी पहली हार है।
भाषा
पंत नमिता
नमिता