सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सैयद मोदी इंटरनेशनल से नाम वापस लिया

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सैयद मोदी इंटरनेशनल से नाम वापस लिया

  •  
  • Publish Date - November 26, 2024 / 07:08 PM IST,
    Updated On - November 26, 2024 / 07:08 PM IST

लखनऊ, 26 नवंबर (भाषा) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की स्टार पुरुष युगल जोड़ी ने मंगलवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया।

विश्व की पूर्व नंबर एक जोड़ी को यहां खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन सात्विक की चोट की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्हें नाम वापस लेना पड़ा। सात्विक कंधे की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक के बाद लंबे समय तक प्रतिस्पर्धा से दूर रहे।

उन्होंने पिछले सप्ताह चीन मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट में वापसी की और सेमीफाइनल में पहुंचे।

चीन मास्टर्स के पहले से इस भारतीय जोड़ी को प्रशिक्षण दे रहे बी सुमित रेड्डी ने कहा कि सात्विक को पूरी तरह से उबरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सात्विक ने हाल ही में चोट से वापसी की है। वे लंबे समय के बाद एक साथ खेल रहे हैं। शेनजेन में सेमीफाइनल तक के अभियान में उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिला। कई बार चोट से पूरी तरह से उबरना मुश्किल होता है। उन्होंने अपने शरीर और आगामी सत्र को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।’’

इस शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को चेन जू जून और गुओ रुओ हान के खिलाफ अभियान का आगाज करना था लेकिन अब चीन की इस जोड़ी को वॉकओवर दे दिया गया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर