शेनजेन (चीन), 23 नवंबर (भाषा) भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी शनिवार को यहां चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कोरिया के जिन योंग और सियो सेउंग जे से तीन गेम में हारकर बाहर हो गई।
पेरिस ओलंपिक के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कर रही यह भारतीय जोड़ी पिछले चरण के फाइनल में पहुंची थी। विश्व नंबर एक रह चुकी भारतीय जोड़ी 74 मिनट तक चले मुकाबले में दबाव बरकरार नहीं रख सकी और गैर वरीय कोरियाई जोड़ी से 18-21, 21-14, 16-21 से हार गई।
शुरुआती गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली और दोनों जोड़ियों ने जोरदार रैलियां खेलीं। पर बाएं हाथ की कोरियाई जोड़ी ने बढ़त बनाने के बाद पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने ऊर्जा बनाये रखी और 15-10 की बढ़त बना ली। फिर नेट पर कोरियाई जोड़ी की गलतियों का फायदा उठाकर यह गेम जीतकर बराबरी हासिल की।
निर्णायक गेम कोरियाई जोड़ी ब्रेक तक 11-7 से आगे थी। भारतीय जोड़ी ने 7-13 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और अगले सात में से छह अंक जीतकर स्कोर 13-14 पर ला दिया।
भारतीयों ने दबाव बनाए रखा और 15-16 के स्कोर पर रहे। लेकिन कोरियाई टीम ने मजबूती से वापसी कर अपनी बढ़त 18-15 तक पहुंचा दी और फिर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द