संतोष ट्रॉफी: ओडिशा ने गोवा, दिल्ली ने तमिलनाडु को हराया

संतोष ट्रॉफी: ओडिशा ने गोवा, दिल्ली ने तमिलनाडु को हराया

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 06:45 PM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 06:45 PM IST

हैदराबाद, 17 दिसंबर (भाषा) ओडिशा ने संतोष ट्रॉफी के लिए 78वीं सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में ग्रुप बी मैच में पूर्व चैंपियन गोवा को 2-0 से हराया जबकि दिल्ली ने तमिलनाडु पर जीत के साथ अपना विजयी क्रम जारी रखा।

पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करने वाले ओडिशा ने चार मिनट के अंदर दो गोल कर पांच बार के चैम्पियन गोवा को चौंका दिया। ओडिशा के लिए राहुल मुखी (60वें मिनट) और कार्तिक हंतल (64वें मिनट) ने गोल दागे।

इस जीत के साथ ही ओडिशा ग्रुप तालिका में चौथे से तीसरे पायदान पर आ गया।  

दिन के दूसरे मैच में दिल्ली ने तमिलनाडु को इसी अंतर से मात दी।

भरान्यू बंसल (सातवें) और आशीष साव (65वें) के गोल से दिल्ली ने टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला पांच मैचों तक बढ़ा दिया।

इस हार के बाद तमिलनाडु छह टीमों की ग्रुप तालिका में पांचवें पायदान पर है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर