Sanjiv Goenka Rishabh Pant IPL Discussion: ऋषभ पंत से छीन जाएगी लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी? दिल्ली से हार के बाद संजीव गोयनका से हुई जमकर बहस! देखिए वीडियो

Sanjiv Goenka Rishabh Pant IPL Discussion: ऋषभ पंत से छीन जाएगी लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी? दिल्ली से हार के बाद संजीव गोयनका से हुई जमकर बहस! देखिए वीडियो

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 04:26 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 04:26 PM IST
Sanjiv Goenka Rishabh Pant IPL Discussion: ऋषभ पंत से छीन जाएगी लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी? Image Source: Screengrab

Sanjiv Goenka Rishabh Pant IPL Discussion: ऋषभ पंत से छीन जाएगी लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी? Image Source: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान हैं
  • पंत और संजीव गोयनका के बीच बातचीत का वीडियो
  • पंत की कप्तानी को लेकर अटकलें हैं, लेकिन कोई आधिकारिक बयान नहीं आया

लखनऊ: Sanjiv Goenka Rishabh Pant IPL Discussion इंडियन प्रीमियर लीग 2025 यानि आईपीएल का पांचवा मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मैच इतना रोमांचक था कि आखिरी रन तक दर्शकों की धड़कने तेज होती रही। इस मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की ओर से आशुतोष शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाई। वहीं, दूसरी ओर इस मैच को लेकर शुन्य पर आउट होने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। इसके साथ ही लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और ऋषभ पंत का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान उनके साथ हेड कोच जस्टिन लैंगर भी मौजूद रहे।

Read More: Free Fire Max Redeem Codes: आज के नए रिडीम कोड्स जारी, बिना डायमंड खर्च किेए पाएं बंडल, पेट और ग्लू वॉल स्किन

Sanjiv Goenka Rishabh Pant IPL Discussion दरअसल पंत का लखनऊ की जर्सी में डेब्‍यू बेहद शर्मनाक रहा। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज की पारी केवल 6 गेंदों तक सीमित रही, जिसमें वह खाता तक नहीं खोल सके। कुलदीप यादव की गेंद पर डू प्‍लेसिस ने पंत का कैच लपका। इसके अलावा पंत ने मोहित शर्मा की स्‍टंपिंग का मौका भी गंवा दिया, जो लखनऊ सुपरजायंट्स को बहुत भारी पड़ा। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने लखनऊ को एक विकेट से पटखनी दी। कप्‍तान के रूप में पंत का डेब्‍यू निराशाजनक रहा। उन्‍हें पहले ही मैच में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।

Read More: Match Fixing News Today: IPL 2025 के बीच दिग्गज भारतीय को चार साल की सजा, मैच फिक्सिंग मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

वहीं, मैच के बाद संजीव गोयनका को ऋषभ पंत और हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ टीम के डगआउट में लंबी बातचीत करते हुए देखा गया। सामने आए वीडियो को देखने के बाद ये पता चलता है कि दोनों के बीच गर्मजोशी से बात हुई है। हालांकि अभी तक संजीव गोयनका या ऋषभ पंत की ओर से इस संबंध में अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन ट्रोलर्स इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं।

 

Read More: Raipur to Visag Flight Info: रायपुर से विशाखापट्टनम मात्र 90 मिनट में.. 31 मार्च से शुरू हो रही है सीधी फ्लाइट सर्विस, किराया भी बजट के भीतर

दिल्‍ली कैपिटल्‍स को जीत दिलाने में आशुतोष शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। दिल्‍ली ने 210 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते समय केवल 7 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। फिर 65 रन के स्‍कोर पर आधी टीम डगआउट लौट गई थीं। तब इंपैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में आशुतोष शर्मा क्रीज पर आए और मैच का नक्‍शा पूरी तरह बदल दिया। शर्मा ने विपराज निगम (31) के साथ अनहोनी को होनी कर दिखाया और दिल्‍ली को यादगार जीत दिलाई। आशुतोष शर्मा ने केवल 31 गेंदों में पांच चौके व पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। दिल्‍ली इस जीत के साथ आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर है। वहीं, लखनऊ की टीम हार के बावजूद पांचवें स्‍थान पर है।

Read More: Royal Enfield Classic 650 Launch Date: इस दिन लॉन्च होगी Royal Enfield की Classic 650, कीमत और फीचर्स जानें यहां

क्या ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी से हटाया जा रहा है?

वर्तमान में, इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पंत का प्रदर्शन कैसा था?

पंत बिना खाता खोले आउट हुए और विकेटकीपिंग में भी महत्वपूर्ण मौके गंवाए।

वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया है?

वीडियो में पंत और संजीव गोयनका के बीच गंभीर चर्चा होती दिख रही है।

क्या लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंत को टीम में बनाए रखने का निर्णय लिया है?

अब तक, पंत टीम के कप्तान बने हुए हैं और उन्हें हटाने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन कैसा रहा है?

पंत की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन मिश्रित रहा है; हालांकि, हालिया हार के बाद उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं।