दोहा, 23 दिसंबर (भाषा) भारतीय भारोत्तोलक संजना ने सोमवार को यहां एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 76 किग्रा युवा लड़कियों और जूनियर महिला वर्गों में रजत पदक जीतकर देश के लिए एक और उपलब्धि हासिल की।
संजना के सभी छह प्रयास सफल रहे। स्नैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 90 किग्रा जबकि क्लीन एवं जर्क में 120 किग्रा का रहा।
कजाकिस्तान की झुमागाली अयानत ने कुल 215 किग्रा (94+121) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
इसके साथ ही महाद्वीपीय स्पर्धा में भारत की पदक संख्या आठ हो गई।
भाषा आनन्द मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)