नई दिल्ली: Sania Mirza Gives Good News टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की इन दिनों शादी की इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर तो लोगों ने मोहम्मद शमी के साथ और सानिया मिर्जा की शादी भी करवा डाली है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर दोनों की AI Generated कई तस्वीरें वायरल हो रही है। लेकिन इस बीच सानिया मिर्जा ने जिंदगी के नए पड़ाव पर आगे बढ़ने का ऐलान कर दिया है। सानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये खुशखबरी शेयर की है।
Sania Mirza Gives Good News सानिया मिर्जा ने अपना वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं आधिकारिक तौर पर पिकलटर्फ की शानदार टीम में शामिल हो रही हूं! हम कोर्ट में नई ऊर्जा लाने के लिए तैयार हैं, जिससे सभी स्किल खिलाड़ियों के लिए एक मज़ेदार, शानदार और स्वागत करने वाला माहौल तैयार हो सके। पिकलटर्फ सिर्फ़ खेलने की जगह से कहीं बढ़कर है – यह एक ग्रुप है। चाहे आप खेल में नए हों या अनुभवी पेशेवर, हमारे पास सभी के लिए कुछ न कुछ है। मैं आपको कोर्ट पर देखने और इस रोमांचक यात्रा को आप सभी के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं। आने वाले इवेंट और अपडेट के लिए बने रहें, और पिकलटर्फ को खेलने और जुड़ने के लिए सबसे अच्छी जगह बनाएं!”
ज्ञात हो कि शोएब मलिक ने साल 2010 में टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के साथ में दूसरी शादी की थी और 14 साल के बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। लेकिन पिछले साल ही 2024 में दोनों ने तलाक लिया और इसी के बाद में शोएब मलिक ने तीसरी शादी भी कर ली। बता दे कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का एक बेटा भी है। तलाक के बाद सानिया मिर्जा दुबई में अपने बेटे के साथ रहती हैं।