समझदार रहाणे आस्ट्रेलिया के खिलाफ साबित होंगे अच्छे कप्तान

समझदार रहाणे आस्ट्रेलिया के खिलाफ साबित होंगे अच्छे कप्तान

समझदार रहाणे आस्ट्रेलिया के खिलाफ साबित होंगे अच्छे कप्तान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: December 16, 2020 11:52 am IST

मुंबई, 16 दिसंबर ( भाषा ) चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि अजिंक्य रहाणे काफी ‘समझदार’ हैं और आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में अपनी संतुलित आक्रामकता से अच्छी कप्तानी करेंगे ।

एडीलेड में दिन रात के पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट आयेंगे ।

तेंदुलकर ने रहाणे को धर्मशाला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की कप्तानी करते देखा है और उन्हें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है ।

 ⁠

उन्होंने यूट्यूब चैनल ‘ स्पोटर्स टुडे’ से कहा ,‘‘ यह थोड़ा अलग होगा । अजिंक्य रहाणे को मैं जानता हूं । मुझे पता है कि वह काफी समझदार और संतुलित है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह आक्रामक है लेकिन उसकी आक्रामकता नियंत्रित है । मैने उसके साथ जितना समय बिताया है, मैं जानता हूं कि वह काफी मेहनती है ।’’

तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ वह किसी बात को हलके में नहीं लेता । अगर आप मेहनत करते हैं, ईमानदार हैं तो नतीजा अपने आप मिलता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि टीम की तैयारी अच्छी होगी । नतीजे पर फोकस नहीं करें बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान दें । नतीजा खुद ब खुद मिलेगा ।’’

भाषा

मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में