संधू आखिरी दौर में खराब प्रदर्शन के बाद संयुक्त 26वें पायदान पर रहे

संधू आखिरी दौर में खराब प्रदर्शन के बाद संयुक्त 26वें पायदान पर रहे

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 06:32 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 06:32 PM IST

मकाऊ, 23 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर युवराज संधू आखिरी दौर में तीन ओवर 73 का कार्ड खेलने के बाद इंटरनेशनल सीरीज मकाऊ में संयुक्त 26वें स्थान पर रहे।

शुरुआती तीन दौर में 69-65-67 का कार्ड खेलने के बाद वह शीर्ष 10 में बने हुए थे लेकिन उन्होंने अपना अभियान कुल छह अंडर के स्कोर के साथ खत्म किया।

संधू आखिरी दौर में दो बोगी और एक डबल बोगी के मुकाबले एक बर्डी ही लगा सके।

अन्य भारतीयों में अनिर्बान लाहिड़ी (67) कुल चार अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 40वें स्थान पर रहे। गगनजीत भुल्लर (73) एक ओवर के साथ संयुक्त 63वें जबकि शिव कपूर (70) छह ओवर के साथ संयुक्त 76वें पायदान पर रहे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता