मनीला, 25 जनवरी (भाषा) अजितेश संधू एशियाई टूर पर सत्र के पहले टूर्नामेंट स्मार्ट इन्फिनिटी फिलीपीन ओपन गोल्फ में कट हासिल करने वाले तीन भारतीयों में संयुक्त 26वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ है।
संधू ने पांच लाख डॉलर (लगभग 4.31 करोड़ रुपये) के तीसरे दौर में 71 का कार्ड खेला। शुरुआती दो दौर में 67 और 70 का कार्ड खेलने वाले संधू का 54 होल के खेल के बाद दो अंडर स्कोर है।
कट में जगह बनाने वाले अन्य दो भारतीय एसएसपी चौरसिया (69-73-67) एक-अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 37वें जबकि राशिद खान (70-72-69) एक ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 49वें स्थान पर है।
इससे पहले युवराज संधू और राहिल गंगजी कट में जगह बनाने से चूक गए थे।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता