चोटिल समित द्रविड़ आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के अंडर 19 मैच से हो सकते हैं बाहर

चोटिल समित द्रविड़ आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के अंडर 19 मैच से हो सकते हैं बाहर

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 11:18 AM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 11:18 AM IST

चेन्नई, 30 सितंबर ( भाषा ) चोटिल समित द्रविड़ सोमवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां शुरू हो रहे भारत के अंडर 19 चार दिवसीय दो मैचों से बाहर रह सकते हैं ।

घुटने की चोट से जूझ रहे समित इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं ।

उनका पुडुच्चेरी में भारत की अंडर 19 टीम में पदार्पण तय लग रहा था लेकिन वह तीन युवा वनडे मैच नहीं खेल सके ।भारत ने श्रृंखला 3 . 0 से जीती ।

मुख्य कोच रिषिकेश कानिटकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ वह फिलहाल एनसीए में है और घुटने की चोट से उबर रहा है । अभी कुछ कह नहीं सकते । उसका खेलना मुश्किल है ।’’

भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित के पास यह अंडर 19 स्तर पर खेलने का आखिरी मौका है ।वह 11 अक्टूबर को 19 साल के हो जायेंगे और आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2026 भी नहीं खेल सकेंगे ।

दूसरा चार दिवसीय मैच चेपॉक पर सात अक्टूबर से खेला जायेगा ।

भाषा मोना

मोना