सलिल अरोड़ा ने पहले मैच में शतक जड़कर पंजाब को संकट से निकाला

सलिल अरोड़ा ने पहले मैच में शतक जड़कर पंजाब को संकट से निकाला

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 06:39 PM IST

मुल्लांपुर, 18 अक्टूबर (भाषा) प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार पदार्पण करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज सलिल अरोड़ा ने 101 रन बनाकर मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच के पहले दिन शुक्रवार को पंजाब को शुरूआती झटकों से निकालते हुए सात विकेट पर 254 रन तक पहुंचाया ।

सातवें नंबर पर उतरे अरोड़ा ने सुखविंदर सिंह (96 गेंद में 64 रन ) के साथ 100 रन की अटूट साझेदारी की । पंजाब ने सात विकेट पर 154 रन से उबरकर अच्छा स्कोर बनाया ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने दोनों सलामी बल्लेबाजों अभय चौधरी (0) और जसकरणवीर सिंह पॉल (15) के विकेट आठ ओवरों के भीतर ही गंवा दिये ।

नमन धीर ( सात), पुखराज मान (एक ), अनमोलप्रीत सिंह (25) , कृष भगत (27) और कप्तान मयंक मार्कंडेय (सात ) भी सस्ते में आउट हो गए ।

अरोड़ा ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े ।

मध्यप्रदेश के लिये कुमार कार्तिकेय ने 43 रन देकर दो विकेट लिये जबकि आवेश खान, सारांश जैन, अनुभव अग्रवाल, कुलवंत खेजरोलिया और शुभम शर्मा को एक एक विकेट मिला ।

अलूर में केरल ने कर्नाटक के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 88 रन बना लिये थे जब खराब रोशनी के कारण खेल बंद करना पड़ा ।

रोहन कुन्नुम्मल 57 और वत्सल गौड 31 रन बनाकर खेल रहे थे ।

लखनऊ में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ छह विकेट पर 242 रन बना लिये । हिमांशु राणा ने 114 और अंकित कुमार ने 77 रन बनाये । उप्र के लिये शिवम शर्मा ने तीन विकेट लिये ।

भाषा मोना नमिता

नमिता