बेंगलुरु, तीन अक्टूबर (भाषा) पोलैंड की जूलिया सालामोन और लिसेंको लुबोव-जिलजोवा ने बृहस्पतिवार को यहां नेत्रहीन और दृष्टिबाधित के लिए आयोजित क्रमश: विश्व जूनियर और महिला शतरंज चैंपियनशिप के छठे दौर के बाद एकल बढ़त हासिल की जबकि भारतीय खिलाड़ी प्रभावित करने में विफल रहीं।
सालामोन जूनियर वर्ग में पांच अंक से तालिका में शीर्ष पर है जबकि लिसेंको के पास पूरे छह अंक हैं जिससे वह लड़कियों के वर्ग में शीर्ष पर हैं।
लिसेंको ने भारत की मेघा चक्रवर्ती को 52 चाल में हरा दिया।
जूनियर वर्ग में भारत के तनिश वाघमारे को सालामोन के खिलाफ की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा और जिससे प्रतिद्वंद्वी ने 45 चाल बाद जीत हासिल की।
भाषा नमिता पंत
पंत