साक्षी चव्हाण ने राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में मीट रिकॉर्ड तोड़ा

साक्षी चव्हाण ने राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में मीट रिकॉर्ड तोड़ा

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 10:05 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 10:05 PM IST

भुवनेश्वर, 11 दिसंबर (भाषा) गुजरात की साक्षी चव्हाण ने बुधवार को कलिंगा स्टेडियम में 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में सात साल पुराना मीट रिकॉर्ड तोड़ दिया।

साक्षी ने 24.14 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता जो 2017 में जिस्ना मैथ्यू द्वारा बनाए गए 24.24 सेकेंड के पिछले मीट रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन है।

साक्षी के लिए यह दोहरी खुशी थी क्योंकि उन्हें अंडर-20 श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट भी घोषित किया गया जबकि दिल्ली के 400 मीटर धावक जय कुमार ने अंडर-20 वर्ग में सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट का पुरस्कार जीता।

हरियाणा ने 303 अंक के साथ ओवरआल खिताब जीता। तमिलनाडु 269 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता