साजिद के पांच विकेट से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 127 रन से हराया

साजिद के पांच विकेट से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 127 रन से हराया

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 06:25 PM IST

मुल्तान (पाकिस्तान), 19 जनवरी (एपी) ऑफ स्पिनर साजिद खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में नौ विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान ने रविवार को यहां तीसरे ही दिन 127 रन से जीत दर्ज की।

पहली पारी में चार विकेट चटकाने के बाद साजिद ने दूसरी पारी में भी 50 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान के 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम स्पिनर की अनुकूल पिच पर दूसरी पारी में 123 रन पर ढेर हो गई।

लेग स्पिनर अबरार अहमद ने भी 27 रन देकर चार विकेट हासिल किए जिससे वेस्टइंडीज की पारी 36.3 ओवर तक ही टिक सकी।

अपना 12वां टेस्ट खेल रहे एलिक अथानाजे ने 68 गेंद पर 55 रन की जुझारू पारी खेली लेकिन अपनी टीम को लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंचा पाए। वह साजिद का पांचवां शिकार बने।

इससे पहले पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में तीन विकेट पर 109 रन से की और टीम 46.4 ओवर में 157 रन पर सिमट गई।

कप्तान और सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। उन्होंने मुहम्मद हुरेरा (29) के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।

पाकिस्तान ने अपने अंतिम आठ विकेट 51 रन जोड़कर गंवाए।

वेस्टइंडीज की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 32 रन देकर सात विकेट चटकाए। उन्होंने अपने करियर में पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए।

पाकिस्ता ने पहली पारी में 230 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 137 रन पर सिमट गई थी।

एपी

सुधीर आनन्द

आनन्द