एथलीटों पर कोविड-19 के असर को जानने के लिए साइ ने चिकित्सा विशेषज्ञों की पहचान कर रहा

एथलीटों पर कोविड-19 के असर को जानने के लिए साइ ने चिकित्सा विशेषज्ञों की पहचान कर रहा

एथलीटों पर कोविड-19 के असर को जानने के लिए साइ ने चिकित्सा विशेषज्ञों की पहचान कर रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: October 3, 2020 9:42 am IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने शनिवार को कहा कि उसके केन्द्रों में प्रशिक्षण कर रहे एथलीटों पर कोविड-19 संक्रमण के असर के ​​मूल्यांकन के लिए वह चिकित्सा और पैरामेडिकल विशेषज्ञों की पहचान कर रहा है।

साइ ने ‘ग्रेडेड रिटर्न टू प्ले (जीआरटीपी)’ नाम से नया दिशा-निर्देश जारी किया है जिसके तहत कोचों को एथलीटों की क्षमता के 50 प्रतिशत शारीरिक गतिविधियों के साथ अभ्यास शुरू कराने के निर्देश दिये गये हैं।

साइ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ साइ प्रत्येक केन्द्र में एथलीटों पर कोविड-19 संक्रमण के ​​मूल्यांकन और एसओपी के तहत बताए गए दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा और पैरामेडिकल विशेषज्ञों की पहचान कर रहा है। ’’

 ⁠

इन नामित चिकित्सा और पैरामेडिकल विशेषज्ञों को निर्देश दिया जा रहा है कि कोविड-19 संक्रमण के ​​मूल्यांकन और जीआरटीपी के तहत प्रगति के संबंधित स्पष्टता सुनिश्चित करें।

साइ ने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों की अभ्यास सत्रों के पहले, दौरान और बाद में निगरानी की जाएगी और यदि कोई अलग लक्षण मिलता है तो इसे आगे के मूल्यांकन के लिए मेडिकल दल को सूचित किया जाएगा।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में