साइ और ग्लेनमार्क एक्वाटिक फाउंडेशन ने गांधीनगर में नया तैराकी केंद्र शुरू करने की घोषणा की

साइ और ग्लेनमार्क एक्वाटिक फाउंडेशन ने गांधीनगर में नया तैराकी केंद्र शुरू करने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 02:05 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 02:05 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और ग्लेनमार्क एक्वाटिक फाउंडेशन (जीएएफ) ने शुक्रवार को गांधीनगर के प्रतिष्ठित नेताजी सुभाष वेस्टर्न सेंटर में तैराकी प्रशिक्षण के लिए अपना संयुक्त केंद्र खोलने की घोषणा की।

दोनों संस्थानों ने इस संबंध में गुरुवार को दिल्ली में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।

यह तैराकी केंद्र मुख्य रूप से छह से 14 वर्ष की आयु के बीच के तैराकों को तैयार करने पर ध्यान देगा तथा इस केंद्र में उन्हें विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं और विशेषज्ञ कोचिंग प्रदान करेगा।

साइ ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय खेल प्राधिकरण को देश भर में तैराकी प्रतिभाओं को विकसित करने के हमारे मिशन में ग्लेनमार्क एक्वाटिक फाउंडेशन के साथ एक बार फिर साझेदारी करने पर गर्व है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘गांधीनगर में यह नया केंद्र युवा खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधा और प्रशिक्षण के लिए उचित वातावरण उपलब्ध कराने के हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे हमें भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे परिणाम हासिल करने में मदद मिलेगी।’’

भाषा पंत आनन्द

आनन्द