सैफ अंडर-19 चैम्पियनशिप: भारत ने पेनल्टी शूटआउट में नेपाल को हराया, फाइनल में पाकिस्तान होगा सामना
सैफ अंडर-19 चैम्पियनशिप: भारत ने पेनल्टी शूटआउट में नेपाल को हराया, फाइनल में पाकिस्तान होगा सामना
काठमांडू, 27 सितंबर (भाषा) भारत ने बुधवार को यहां सैफ अंडर-19 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में नेपाल को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनायी, जिसमें उसका सामना पाकिस्तान से होगा।
भारतीय टीम शनिवार को फाइनल में दशरथ स्टेडियम में चिर प्रतिंद्वद्वी टीम से भिड़ेगी।
भारत और नेपाल की टीमें निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से नतीजा निकला।
पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने भूटान को टाईब्रेकर के बाद 6-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



