Controversial statement of National President of Karni Sena
Dharamrajsingh Jadeja passes away : वडोदरा। सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर धर्मराजसिंह जडेजा का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद सोमवार को यहां निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ की विज्ञप्ति के अनुसार धर्मराजसिंह ने 1976-77 से लेकर 1983-84 तक 17 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें उन्होंने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से 34 विकेट लिए। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 16 मैचों में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया।
Dharamrajsingh Jadeja passes away : वह सौराष्ट्र के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर राजेंद्रसिंह जडेजा के छोटे भाई थे। राजेंद्रसिंह ने अपने करियर में 50 प्रथम श्रेणी मैच और 11 लिस्ट ए मैच खेले थे। उनका 2021 में निधन हो गया था।
IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)
IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)