Sachin’s statue in Wankhede: मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम के अंदर सचिन तेंदुलकर की एक बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी। इस मैदान पर ही महान बल्लेबाज ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच खेला था। क्रिकेट अधिकारियों के अनुसार, प्रतिमा का अनावरण 23 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन या फिर इस वर्ष होने वाले विश्व कप के दौरान किया जा सकता है। अगर अप्रैल में स्थापित किया जाता है, तो मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों के पास आईपीएल 2023 के दौरान मूर्ति को पूरी महिमा में देखने का एक शानदार मौका होगा।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले ने इस घोषणा की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “वानखेड़े स्टेडियम में यह पहली प्रतिमा होगी, हम तय करेंगे कि इसे कहां रखा जाएगा।”
Sachin’s statue in Wankhede: उन्होंने कहा, “वह (तेंदुलकर) भारत रत्न हैं और हर कोई जानता है कि उन्होंने क्रिकेट के लिए क्या किया है। जैसे ही वह 50 वर्ष का होगा, यह एमसीए की ओर से प्रशंसा का एक छोटा सा तोहफा होगा। मैंने उनसे तीन हफ्ते पहले बात की थी और उनकी सहमति मिल गई थी।”
जांजगीर: अकलतरा में मजदूरों से भरी पिकअप हादसे का शिकार, पलटने से 10 मजदूर घायल, 4 की हालत नाजुकp
दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर की तरफ से भी इस सम्मान को को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा की उन्हें इस बात की बहुत खुशी हो रही है, यही से उनका करियर शुरू हुआ था। ये उनके लिए बहुत खास जगह है इस जगह से उनकी बहुत ही खास चीजें जुड़ी हुई हैं। इस जगह पर प्रतिमा बनेगी ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है।
मुझे बहुत खुशी हो रही है, यही से मेरा करियर शुरू हुआ था। ये मेरे लिए बहुत खास जगह है इस जगह से मेरी बहुत ही खास चीजें जोड़ी हुई हैं। इस जगह पर मेरी प्रतिमा बनेगी ये मेरी लिए बहुत बड़ी बात है: वानखेड़े स्टेडियम में अपनी प्रतिमा स्थापित होने पर क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर,मुंबई pic.twitter.com/pVWG77kjmM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2023