हैदराबाद हाफ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तेंदुलकर

हैदराबाद हाफ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तेंदुलकर

हैदराबाद हाफ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तेंदुलकर
Modified Date: November 3, 2023 / 04:33 pm IST
Published Date: November 3, 2023 4:33 pm IST

हैदराबाद, तीन नवंबर (भाषा) दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को यहां हैदराबाद हाफ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मैराथन में लगभग 8000 लोग भाग लेंगे।

इस प्रतियोगिता का आयोजक एनईबी स्पोर्ट्स है और उसे तीन श्रेणियों हाफ मैराथन (21.1 किलोमीटर), 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर में आयोजित किया जाएगा।

तेंदुलकर ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘जब दौड़ने की बात आती है तो लोग अपने लिए अलग-अलग चुनौतियां तय कर लेते हैं। किसी को अपने अभ्यास कार्यक्रम को जारी रखने की चिंता होती है तो कोई अपने आहार तो कोई फिटनेस के लिए दौड़ता है। लेकिन किसी को भी कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि अब बहुत देर हो चुकी है।’’

 ⁠

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में