सबालेंका आस्ट्रेलियाई ओपन चौथे दौर में, ओसाका चोट के कारण बाहर |

सबालेंका आस्ट्रेलियाई ओपन चौथे दौर में, ओसाका चोट के कारण बाहर

सबालेंका आस्ट्रेलियाई ओपन चौथे दौर में, ओसाका चोट के कारण बाहर

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 02:09 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 2:09 pm IST

मेलबर्न, 17 जनवरी (एपी) दो बार की गत चैम्पियन एरिना सबालेंका ने आस्ट्रेलियाई ओपन में अपना विजय अभियान आगे बढाते हुए क्लारा टाउसन को हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि पेट में चोट के कारण नाओमी ओसाका को कोर्ट छोड़ना पड़ा ।

सबालेंका ने अपना मुकाबला 7 . 6, 6 . 4 से जीता । इस सत्र में यह सबालेंका की लगातार आठवीं और मेलबर्न पार्क पर लगातार 17वीं जीत थी । उन्होंने दस दिन पहले ब्रिसबेन इंटरनेशनल जीता था ।

ओसाका को बेलिंडा बेंचिच के खिलाफ तीसरे दौर के मैच में पहले सेट के आखिर में पेट में दर्द उभरा । उन्होने टाइब्रेकर में पहला सेट 7 . 6 से जीतने के बाद र्को छोड़ दिया ।

दो सप्ताह पहले आकलैंड में टाउसन के खिलाफ मैच में एक सेट की बढत बनाने के बाद ओसाका को पेट की चोट के कारण ही कोर्ट छोड़ना पड़ा था ।

एक अन्य मैच में अनास्तासिया पेवलियुचेंकोवा ने लौरा सीजमंड को 6 . 1, 6 . 2 से मात दी । सीजमंड ने दूसरे दौर में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग किंवेन को हराया था ।

11वीं वरीयता प्राप्त पाउला बाडोसा ने मार्तो कोस्तियुक को 6 . 4, 4 . 6, 6 . 3 से हराया जबकि 18वीं वरीयता प्राप्त डोन्ना वेकिच ने 12वीं वरीयता प्राप्त डियाना स्नाइडेर को 7 . 6, 6 . 3, 7 . 5 से मात दी । वहीं 14वीं वरीयता प्राप्त मीरा आंद्रीवा ने मेगडालिना फ्रेच को 6 . 2, 1 . 6, 6 . 2 से हराया ।

पुरूष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जैकब फीयर्नली को 6 . 3, 6 . 4, 6 . 4 से मात दी जबकि तीसरी रैंकिंग वाले कार्लोस अल्काराज ने नुनो बोर्जेस को 6 . 2, 6 . 4, 6 . 7 , 6 . 2 से हराया । इससे पहले अमेरिका के टॉमी पॉल ने रॉबर्टो कारबालेस बाएना को 7 . 6, 6 . 2, 6 . 0 से शिकस्त दी ।

एपी

मोना

मोना

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers