केपटाउन, 14 जनवरी ( भाषा ) मुंबई इंडियंस केपटाउन ने बेतवे एसए 20 लीग में पार्ल रॉयल्स को 33 रन से हराकर इस सत्र में अपने मैदान पर पहली जीत दर्ज की ।
तीसरे सत्र में एमआई केपटाउन के पहले घरेलू मैच में खचाखच भरे स्टेडियम में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया ।
रीजा हेंडरिक्स ने 37 गेंद में 59 रन बनाये जिसकी मदद से उनकी टीम ने सात विकेट पर 172 रन का अच्छा स्कोर बनाया ।
हेंडरिक्स का रासी वान डेर डुसेन ने बखूबी साथ निभाया और 33 गेंद में 43 रन की पारी खेली । दोनों ने 54 गेंद में 78 रन की साझेदारी की । इसके बाद डेलानो पोटगीटेर ने 18 गेंद में 29 रन बनाये ।
रॉयल्स की शुरूआत अच्छी रही और जो रूट (26) और लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने तीन ओवर में 38 रन जोड़े । कैगिसो रबाडा ने हालांकि दोनों को दो ओवर के भीतर आउट करके मैच की तस्वीर बदल दी ।
इसके बाद स्पिनर जॉर्ज लिंडे और राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करके उनकी परेशानी और बढा दी । लिंडे ने 15 रन देकर तीन और राशिद ने 28 रन देकर दो विकेट लिये ।
भाषा मोना
मोना