Seven Sixes in One Over: इस भारतीय बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़ दिए 7 छक्के, वीडियो देख लोग बोले- छोटा सूर्य कुमार यादव

एक भारतीय बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए! Ruturaj Gaikwad 7 sixes in one over Makes double Century

  •  
  • Publish Date - November 28, 2022 / 01:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नई दिल्ली: Ruturaj Gaikwad 7 sixes in one over न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला जमकर बोल रहा है। चाहे बात करें सूर्य कुमार यादव की बात करें या फिर शुभमन गिल की। वहीं, दूसरी ओर विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ी जमकर बल्लेबाजी का जौहर दिखा रहे हैं। जी हां एक भारतीय बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए।

Read More: Sex Before Marriage: दुल्हन के ​लिबास में प्रेमी से बनाए संबंध, फिर दूल्हे से की शादी, लड़की की हरकत का ऐसे हुआ खुलासा

Ruturaj Gaikwad 7 sixes in one over दरअसल यह रिकॉर्ड इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 330 का स्कोर बनाया और पांच विकेट खो दिए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 159 बॉल में 220 रनों की नाबाद पारी खेली, अपनी इस इनिंग में उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जमाए। कमाल तो तब हुआ जब पारी के 49वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने 7 छक्के जमा दिए।

Read More: WhatsApp पर यूजर्स को जल्द मिलने वाला हैं ये शानदार फीचर, Meta ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या है खास 

25 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी के 49वें ओवर में कुल 43 रन बनाए, इसमें 6 छक्के शामिल रहे। यूपी की ओर से इस ओवर में शिवा सिंह ने बॉलिंग की, ओवर में जिसमें एक बॉल नो-बॉल भी रही, ऐसा करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Read More: फिल्मी पर्दे पर हुआ प्यार, शादी के बंधन में बंधे साउथ सिनेमा के दो बड़े स्टार… 

बॉल टू बॉल अपडेट

• 48.1 ओवर- 6 रन
• 48.2 ओवर- 6 रन
• 48.3 ओवर- 6 रन
• 48.4 ओवर- 6 रन
• 48.5 ओवर- 6 रन (नो-बॉल)
• 48.5 ओवर- 6 रन (फ्री-हिट)
• 48.6 ओवर- 6 रन

इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा महाराष्ट्र के लिए कोई और बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाया। दो बल्लेबाजों ने 37-37 रनों की पारी खेली, बल्कि बाकी सब दूसरे छोर से ऋतुराज की पारी का ही लुत्फ उठाते रहे। यूपी के बॉलर्स का भी इस मैच में बुरा हाल हुआ, शिवा सिंह 9 ओवर में 88 रन देकर सबसे मंहगे साबित हुए।

Read More: India news today in hindi 28 November : एमपी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेस लाइव 

ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए ये रिकॉर्ड

• लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक
• लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन (43 रन की बराबरी)
• एक ओवर में 7 छक्के जमाने वाले पहले बल्लेबाज
• लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड (लिस्ट-ए क्रिकेट)

• 43 रन: ऋतुराज गायकवाड़ – महाराष्ट्र बनाम उत्तर प्रदेश, नवंबर 2022 (भारत)
• 43 रन: बी. हैम्पटन और जे. कार्टर- नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट बनाम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, नवंबर 2018 (न्यूजीलैंड)

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक