‘एडमिरल कप’ नौकायन का चैम्पियन बना रूस |

‘एडमिरल कप’ नौकायन का चैम्पियन बना रूस

‘एडमिरल कप’ नौकायन का चैम्पियन बना रूस

Edited By :  
Modified Date: December 14, 2024 / 04:24 PM IST
,
Published Date: December 14, 2024 4:24 pm IST

कन्नूर (केरल), 14 दिसंबर (भाषा) रूस ने यहां भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) एझिमाला में संपन्न हुए ‘एडमिरल कप’ सेलिंग (नौकायन) ‘रेगाटा’ के 13वें सत्र का खिताब जीत लिया।

नौकायन में ’रेगाटा’ नियमों के साथ आयोजित होने वाली लंबी दूरी की रेसों की श्रृंखला को कहा जाता है।

रूस टीम में लेफ्टिनेंट गोर्कुनोव पेट्र लियिच और सीडीटी लोशिचिनिना पोलिना व्लादिस्लावोवना शामिल थे। टीम स्पर्धा में इटली दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर रहा।

रक्षा विभाग से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में भी लियिच पहले स्थान पर रहे। सिंगापुर के सेकेंड लेफ्टिनेंट डेरियस ली खेंग वी दूसरे और यूनान के एनसाइन पप्पास विसारियन एचएन तीसरे स्थान पर रहे।

महिलाओं की व्यक्तिगत वर्ग में इटली की एनसाइन कैमिला बर्नबेई पहले स्थान पर रहीं। रूस की व्लादिस्लावोवना और भारत की एसएलटी ईशा शाह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

विज्ञप्ति के मुताबिक समापन समारोह के मुख्य अतिथि वाइस एडमिरल सीआर प्रवीण नायर एनएम, कमांडेंट, आईएनए ने विजेताओं को ‘एडमिरल कप’, ‘उपविजेता ट्रॉफी’ और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये।

उन्होंने बताया कि नौ से 13 दिसंबर तक चुनौतीपूर्ण हवा और मुश्किल मौसम में आयोजित रेस के दौरान 25 देशों की 14 महिलाओं सहित 53 प्रतिभागियों के बीच लेजर रेडियल नौकाओं की नौकायन दौड़ में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ यह आयोजन 13 दिसंबर को समापन समारोह के साथ भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers