RSA vs WI ODI 2023: (ईस्ट लन्दन) भारी बारिश और फिर आउटफील्ड के गीला होने से साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला पहला एकदिवसीय मुकाबला रद्द कर दिया गया हैं। दोनों ही टीम प्रबंधन को इसकी जानकारी दे दी गई हैं। इससे पहले बारिश के चलते दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर भी नहीं पहुँच सके। जिसके बाद मैच रैफरी ने यह फैसला लिया। मैच रद्द होने से दोनों ही देशो के क्रिकेट फैंस में निराशा देखी गई। इस सीरीज का अगला मुकाबला 18 मार्च को खेला जाना हैं।
बिलासपुर: सड़क पर बिखरी लाशें, ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, दो की दर्दनाक मौत
रोजगार मेला: 306 पदों पर आज की जाएगी भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
RSA vs WI ODI 2023: तेंबा बावुमा की टीम टेस्ट में 2-0 से मात देने के बाद बचे हुए दोनों वनडे में भी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी। प्रोटियाज टीम के पास होमग्राउंड होने का भी अडवांटेज है। वेस्टइंडीज की टीम ने टेस्ट में संघर्ष किया था लेकिन नतीजे अपने पक्ष में नहीं कर सके। अब शाई होप ब्रिगेड के पास पलटवार का मौका है।
The toss and start of the first Betway ODI have been delayed due to persistent rain
Ball by ball https://t.co/KNz7vLG39F SuperSport Grandstand 201 and SABC 3#SAvWI #BePartOfIt pic.twitter.com/jS5jQsgIcI — Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 16, 2023