कुक को पछाड़कर इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले क्रिकेट बने रूट

कुक को पछाड़कर इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले क्रिकेट बने रूट

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 03:55 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 03:55 PM IST

मुल्तान (पाकिस्तान), नौ अक्टूबर (एपी) जो रूट बुधवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन 71 रन बनाते ही एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़कर क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी बन गये।

रूट ने तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान चौका जड़कर 71 रन पर पहुंचते ही संन्यास ले चुके कुक के 12,472 रन को पछाड़ दिया।

इस तरह 33 साल के रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वाधिक रन जुटाने वाले क्रिकेटरों की सूची में भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर (15,921), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,378), दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (13,289) और भारत के राहुल द्रविड़ (13,288) के बाद पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

रूट से ऊपर सभी चारों खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं।

एपी नमिता मोना

मोना