रोहित ने जोकोविच की तरह खिताब जीत के बाद केनिंग्सटन ओवल की पिच का स्वाद चखा

रोहित ने जोकोविच की तरह खिताब जीत के बाद केनिंग्सटन ओवल की पिच का स्वाद चखा

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 05:39 PM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 05:39 PM IST

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 30 जून (भाषा) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व की खिताबी जीत के बाद यहां केंसिंग्टन ओवल मैदान की पिच का स्वाद उसी तरह से चखा, जैसा की नोवाक जोकोविच विंबलडन जीतने के बाद करते हैं।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को 11 वर्षों में पहली वैश्विक ट्रॉफी दिलाने के बाद रोहित मैदान पर जश्न बनाने के बाद चुपचाप उस पिच की ओर बढ़े जिस पर यह मुकाबला खेला गया था। उन्होंने थोड़ी सी मिट्टी उठा कर उसे अपनी जीभ पर रखा।

महान टेनिस खिलाड़ी जोकोविच के प्रशंसकों के लिए यह दृश्य कोई नया नहीं था। सर्बिया का यह खिलाड़ी विंबलडन खिताब जीतने के बाद आम तौर पर सेंटर कोर्ट से एक चुटकी घास को उखाड़ कर उसे चबाना पसंद करता है। यह ऐसा पल होता है जिसे फोटोग्राफर और वीडियाग्राफर कैमरे में कैद करना चाहते हैं।

रोहित के पिच की मिट्टी चखने के वीडियो को प्रसारकों ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया। इस मामले में विंबलडन का आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल भी पीछे नहीं रहा। विंबलडन के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर जोकोविच और रोहित की तस्वीरों को एक लगाकर पोस्ट किया गया।

भाषा आनन्द मोना

मोना