T20 विश्व कप 2024 तक कप्तान रहेंगे रोहित ! BCCI के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कही बड़ी बात

Rohit Sharma captain till 2024 T20 World Cup: रोहित और विराट ने 2022 टी20 विश्व कप के बाद से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है । उसके बाद से हार्दिक पंड्या भारत के टी20 कप्तान हैं लेकिन उनके चोटिल होने से आस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं ।

  •  
  • Publish Date - December 1, 2023 / 03:42 PM IST,
    Updated On - December 1, 2023 / 04:00 PM IST

Rohit Sharma captain till 2024 T20 World Cup: कोलकाता, एक दिसंबर । वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी से प्रभावित पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें कम से कम अगले साल टी20 विश्व कप तक भारत का कप्तान बने रहना चाहिये । रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दस मैच जीतकर विश्व कप के फाइनल में पहुंची जहां उसे आस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हराया । रोहित और विराट कोहली ने दस दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से ब्रेक लिया है । गांगुली ने पत्रकारों से कहा कि दोनों को आराम की जरूरत है ताकि आगे के व्यस्त कार्यक्रम के लिये तरोताजा रहें ।

उन्होंने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ रोहित को सभी प्रारूपों में लौटने के बाद भारत की कप्तानी करनी चाहिये क्योंकि उसने विश्व कप में इतना शानदार प्रदर्शन किया ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप में आपने देखा कि उन्होंने कैसा खेला । वे भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग हैं ।’’

रोहित और विराट ने 2022 टी20 विश्व कप के बाद से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है । उसके बाद से हार्दिक पंड्या भारत के टी20 कप्तान हैं लेकिन उनके चोटिल होने से आस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं ।

read more: World Aids Day 2023: एक साल में 15000 के पार पहुंचा AIDS संक्रमितों का आंकड़ा, इस राज्य से सामने आए डराने वाले आंकड़े

गांगुली ने कहा ,‘‘ विश्व कप द्विपक्षीय श्रृंखला से अलग है क्योंकि दबाव अलग है । इस विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और छह सात महीने बाद वेस्टइंडीज में भी उसे दोहरायेंगे । रोहित एक लीडर है और मुझे उम्मीद है कि वह टी20 विश्व कप में भी कप्तान होगा ।’’

बीसीसीआई ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भी कम से कम टी20 विश्व कप तक विस्तार किया है हालांकि अभी उनके कार्यकाल का खुलासा नहीं हुआ है ।

गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए ही द्रविड़ कोच बने थे और उनके कार्यकाल में विस्तार पर गांगुली ने खुशी जताई ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं कि उन्होंने द्रविड़ पर भरोसा जताया है । जब मैं बोर्ड का अध्यक्ष था तो हमने उन्हें इस पदभार को संभालने के लिये राजी किया था । मुझे खुशी है कि उनका कार्यकाल बढाया गया ।’’

read more: Naxalites killed Deputy Sarpanch: नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात, उपसरपंच को उतारा मौत के घाट, पर्चा फेंककर लिखी ये बात

उन्होंने कहा ,‘‘ भले ही भारत ने विश्व कप नहीं जीता लेकिन भारतीय टीम टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम थी । उसके पास सात महीने बाद एक और विश्व कप खेलने का मौका है । उम्मीद है कि इस बार उपविजेता नहीं , चैम्पियन होंगे ।’’

टेस्ट विशेषज्ञ अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट के लिये टीम में जगह नहीं मिली ।

गांगुली ने इस पर कहा ,‘‘ कभी न कभी तो नयी प्रतिभाओं को मौका देना ही होगा । भारत में इतनी प्रतिभायें हैं कि टीम को आगे बढना होता है । पुजारा और रहाणे काफी कामयाब रहे लेकिन खेल हमेशा आपके साथ नहीं रहता । आप हमेशा नहीं खेल सकते । यह सभी के साथ होगा । भारतीय क्रिकेट के लिये उनके योगदान पर मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा ।’’