Rohit Sharma Retirement From Test: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में करेंगे संन्यास का ऐलान? दिग्गज बल्लेबाज के बयान के बाद शुरू हुआ कयासों का दौर

सिडनी टेस्ट से पहले खुद बाहर होंगे रोहित या बड़े फैसले का इंतजार करेंगे ?

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 02:46 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 03:44 PM IST

मेलबर्न: Rohit Sharma Retirement From Test एक बार फिर रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए और फिर उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई जो लाजमी भी हैं । महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ‘7 क्रिकेट’ के लिये कमेंट्री के दौरान कहा ,‘‘ उसके लिये कठिन समय है ।’ उन्होंने कहा ,‘‘ अभी दूसरी पारी और सिडनी टेस्ट की दो पारियां बाकी है । इन तीनों पारियों में अगर वह रन नहीं बनाता है तो सवाल तो उठेंगे ।’’

Read More: Saurabh Sharma Case Me Bada Khulasa : ‘बनना चाहता था IAS..’ सौरभ शर्मा की जान को खतरा, दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, इन शहरों से भी सबूत जुटा रही ED.. 

Rohit Sharma Retirement From Test पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर यहां चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान के तीन रन पर आउट होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट से विदा कब लेंगे । राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर मेलबर्न में है और हो सकता है कि दोनों की भविष्य को लेकर बात भी हुई हो क्योंकि भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है ।

Read More: CG Municipal and Panchayat Elections: छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से होंगे निकाय और पंचायत चुनाव, आरक्षण की तारीखों में हुआ बदलाव, देखें नया शेड्यूल 

पिछले आठ टेस्ट की 14 पारियों में 11 . 07 की औसत से रोहित ने सिर्फ 155 रन बनाये हैं । एक तो वह फॉर्म में नहीं हैं और स्थिर लग रही प्रारंभिक जोड़ी में बदलाव करके टीम का संतुलन भी बिगड़ गया है । ऐसी अटकलें हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो सिडनी उनके कैरियर का आखिरी टेस्ट होगा । लेकिन क्या रोहित टीम के लिये सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर रखकर फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने देंगे । भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल में अपने खेलने के दिनों में एक बार खुद को बाहर कर दिया था ।

Read More: Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने के बाद ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, 3 लोगों की मौत

अगर रविचंद्रन अश्विन को यह जताकर संन्यास लेने के लिये विवश किया जाता है कि वह विदेश में पहली पसंद के दो स्पिनरों में से नहीं हैं तो क्या भारतीय कप्तान को यह नहीं बताना चाहिये कि वह टेस्ट में शीर्ष छह में नहीं हैं जिनकी जगह टीम में पक्की है। सात सप्ताह बाद वनडे प्रारूप में चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जानी है और वनडे में रोहित का कोई सानी नहीं । मौजूदा खराब फॉर्म से उनका मनोबल गिरा होगा लेकिन अगर टेस्ट की जिम्मेदारी हट जाती है तो वह खुलकर खेल सकेंगे। रोहित और विराट कोहली दोनों ही खराब फॉर्म में हैं लेकिन अंतर इतना है कि क्रीज पर दोनों कैसे दिखते हैं । कोहली को देखकर अभी भी लगता है कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे और पर्थ में उन्होंने शतक जमाया भी ।

Read More: “Breakfast with Manmohan Singh” Ravi Kant Mittal

एमसीजी पर भी दूसरे दिन वह आत्मविश्वास से भरे दिख रहे थे । दूसरी ओर रोहित आसानी से विकेट गंवाते आये हैं । यहां बहुत ही खराब शॉट खेलकर वह पवेलियन लौटे । बतौर कप्तान भी अभी तक इस श्रृंखला में उन्होंने बहुत प्रभावित नहीं किया है । लिहाजा कप्तान को जल्दी ही फैसला लेना होगा । शायद उनकी टीम इसका इंतजार कर रही है ।

Read More: RJ Simran Suicide Case Update : कम उम्र में मिला नाम.. आवाज से लोगों को बनाया दीवाना, फिर भी 25 साल की उम्र में मशहूर RJ ने क्यों की खुदकुशी? परिजनों ने किया खुलासा   

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

प्रश्न 1: “रोहित शर्मा का टेस्ट करियर” क्या खत्म होने की कगार पर है?

उत्तर: रोहित शर्मा की हालिया खराब फॉर्म और पिछले 8 टेस्ट में केवल 155 रन बनाने के कारण उनके टेस्ट करियर पर सवाल उठ रहे हैं। सिडनी टेस्ट को उनका आखिरी टेस्ट माना जा सकता है यदि टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करती।

प्रश्न 2: क्या “रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर” हो सकते हैं?

उत्तर: यह संभव है कि रोहित शर्मा खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर कर फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका दें। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा।

प्रश्न 3: “रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म” में क्या अंतर है?

उत्तर: विराट कोहली की फॉर्म में गिरावट के बावजूद उनका आत्मविश्वास बना हुआ है और उन्होंने हाल ही में शतक भी लगाया है। वहीं, रोहित शर्मा आसानी से विकेट गंवा रहे हैं और क्रीज पर आत्मविश्वास से भरे नहीं दिख रहे।

प्रश्न 4: क्या रोहित शर्मा “वनडे फॉर्मेट पर ध्यान” केंद्रित कर सकते हैं?

उत्तर: हां, वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है। यदि टेस्ट की जिम्मेदारी उनसे हटा दी जाती है, तो वह वनडे में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, खासकर आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए।

प्रश्न 5: “गौतम गंभीर और रोहित शर्मा” की स्थिति की तुलना क्यों हो रही है?

उत्तर: गौतम गंभीर ने आईपीएल के दौरान खराब फॉर्म में खुद को टीम से बाहर रखा था। इसी तरह, यह सुझाव दिया जा रहा है कि रोहित शर्मा भी टेस्ट टीम में अपनी जगह पर विचार कर सकते हैं और फॉर्म में लौटने पर ध्यान दे सकते हैं। Read More: Simratt Kaur Randhawa : सिमरत कौर रंधावा ने अपनी खूबसूरती से बिखेरा जलवा, एक्ट्रेस की अदाएं देख आप भी हो जाएंगे दीवाने…      

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp