Rohit Sharma Retirement from Test: मुंबई: करीब 12 सालों तक भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं हारने वाली टीम इंडिया का यह अनोखा रिकॉर्ड टूट चुका है। कीवियों की टीम ने भारत को तीन टेस्ट सीरीज के मुकाबलों में लगातार दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया है। भारतीय टीम ने दोनों ही मुकाबलों में शर्मनाक खेल दिखाया और मैच गंवा दिया। टीम इंडिया के दिगज बल्लेबाज भी न्यूजीलैंड के स्पिन अटैक के सामने नतमस्तक नजर आये। लगातार दो टेस्ट हरने के बाद टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर आ गई है। निराश फैंस इस हार के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर को भी जिम्मेदार ठहरा रहे है।
Tripura CM Manik Saha ने PM Modi की जमकर की तारीफ, कहा- नरेंद्र मोदी मतलब Development…
Rohit Sharma Retirement from Test: बहरहाल इस करारी हार के बाद अब फैंस के निशाने पर सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ही है। रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके है ऐसे में सोशल मीडिया पर उनसे टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लेने की मांग कर रहे है।
Rohit Sharma Retirement from Test: दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस किया और और टीम के प्रदर्शन पर मीडिया से बात की। उन्होंने प्रेसवार्ता में हार पर पूछे गए सवालों पर कहा, “हमने वैसे बल्लेबाजी नहीं की जैसे करनी चाहिए थी। बैटर्स के 2 मैच खराब रहे या कहें 2 इनिंग खराब रहीं। हम जो करना चाह रहे थे वो हमारे बैटर से नहीं हुआ। इम किसी की योग्यता पर सवाल नहीं उठा सकते। इन्हीं प्लेयर्स ने हमें मैच जिताए हैं। सारे बैटर्स को अपना प्लान करना चाहिए। उस पर भरोसा रखना चाहिए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ऐसा करके दिखाया।”
Rohit Sharma Retirement from Test: उन्होंने आगे कहा, “2 मैच हुए हैं, जहां हमारी टीम धराशाई हुई है। हमने इतने मैच जीते हैं भारत में। आप सोच रहे हो कि बल्लेबाजों ने पहले भी खराब पिचों पर बैटिंग करके रन बनाए हैं और मैच जिताए हैं। ये पहली बार हुआ है कि इस तरह धराशाई हुई टीम। हम ठीक से बैटिंग नहीं कर पा रहे हैं। 12 साल में एक बार तो अनुमति है यार। 12 साल से अगर ऐसा हो रहा होता तो शायद हम जीत ही नहीं पाते। इंडिया में हमसे उम्मीदें बहुत रहती हैं कि हम जो भी मैच खेलेंगे वो जीतना ही है। हमने आदत बनाई वो, इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि इंडिया में उतना अच्छा क्रिकेट खेला है, इसलिए उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं भारत में।”
A tough loss for #TeamIndia in Pune.
Scorecard
https://t.co/YVjSnKCtlI #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PlU9iJpGih — BCCI (@BCCI) October 26, 2024
Tom Latham and his boys in India:
– Won their first ever Test in 36 years.
– Won their first ever Test series in India.
– Ended India’s 4,331 days of dominance at home. pic.twitter.com/DxQhX7tuG6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2024
Rohit Sharma’s poor captaincy ended our home dominance in the greatest format, never forget, never forgive
RETIRE ROHIT SHARMA pic.twitter.com/YS3nRRDLEM
— 𝐋𝐨𝐫𝐝𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧
(@183_for_life) October 26, 2024