मुंबई रणजी टीम के साथ रोहित ने किया अभ्यास

मुंबई रणजी टीम के साथ रोहित ने किया अभ्यास

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 12:41 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 12:41 PM IST

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा ) खराब दौर से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से पहले मंगलवार को मुंबई टीम के साथ अभ्यास किया ।

सैतीस वर्ष के रोहित आस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद खराब फॉर्म में थे । उन्होंने आस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाये और सिडनी में पांचवें तथा आखिरी टेस्ट के कारण खुद बाहर रहने का फैसला किया ।

उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम पर सुबह अभ्यास सत्र में भाग लिया ।

उन्होंने टीम के प्रदर्शन की समीक्षा के लिये रविवार को एक बैठक में भाग लिया था जिसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के नये सचिव देवजीत सैकिया भी मौजूद थे ।

मुंबई को 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के पहले मैच में जम्मू कश्मीर से खेलना है ।

रोहित ने आखिरी बार मुंबई के लिये 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था ।

भाषा

मोना

मोना