Rohit Sharma Retirement Test Cricket: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का बना लिया मन! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला

Rohit Sharma Retirement Test Cricket: रेाहित शर्मा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का बना लिया मन! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 01:21 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 01:32 PM IST

नई दिल्ली: Rohit Sharma Retirement Test Cricket भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया, जिमसें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सत्र में ही जीत के लिए मिले 19 रन के लक्ष्य को 3.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। वहीं, इस हार के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा अब अपेन टेस्ट ​करियर को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Read More: Bhopal News: बार-बार मना करने के बाद भी बेटा करता था ऐसी हरकत, परेशान पिता ने रस्सी से घोंट दिया गला, जानिए क्या है पूरा मामला

Rohit Sharma Retirement Test Cricket माना जा रहा है कि रोहित शर्मा जल्द ही टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में हार के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का पूरा मन बना लिया है। हालांकि रोहित शर्मा ने इस संबंध में अधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है और न ही कोच गौतम गंभीर की ओर से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया सामने आई है।

Read More: Diljit Dosanjh Concert Indore: दिलजीत दोसांझ ने छप्पन दुकान में लिया पोहा-जलेबी का स्वाद, फिटनेस फ्रीक लोगों को फ्री में बांटे शो के पास

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खराब प्रदर्शन और बढ़ती उम्र की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा और आर अश्विन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई नहीं देंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे में इस दौरान कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। जबकि उपकप्तान का पद ऋषभ पंत संभाल सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा हो सकता है। चूंकि मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में रोहित ने दो पारियों में 9 जबकि 29 रन बनाए हैं।

Read More: Diljit Dosanjh Concert Indore: दिलजीत दोसांझ ने छप्पन दुकान में लिया पोहा-जलेबी का स्वाद, फिटनेस फ्रीक लोगों को फ्री में बांटे शो के पास

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त लेने के बाद भारत की दूसरी पारी को महज 175 रन पर समेट दिया। भारत ने दिन की शुरुआत अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन से आगे से की थी। मिचेल स्टार्क ने शुरुआती ओवर में भी स्कोर बोर्ड पर बिना कोई रन जोड़े ऋषभ पंत (28) को आउट कर मैच में भारत की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Read More: Nimrat Kaur : निम्रत कौर ने स्टाइलिश पोज में कराया फोटोशूट, उनके फोटोज देख आपको भी हो जाएगा प्यार…. 

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता करने की औपचारिकता पूरी की। हरफनमौला नीतिश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया जिससे टीम पारी की हार से बच गयी। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट झटके। मिचेल स्टार्क ने दो और स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट चटकाये।

Read More: Rakul Preet Singh : रकुल प्रीत के ग्लैमरस लुक्स ने उड़ाए होश, स्टाइल देख फैंस हुए मदहोश….. 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो