Rohit Sharma Captaincy Update | Image Source | Mufaddal Vohra X handle
Rohit Sharma Captaincy Update: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, जिससे उनकी कप्तानी को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं। अब भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस दौरे को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह था कि क्या रोहित शर्मा टीम का हिस्सा होंगे और कप्तानी करेंगे या नहीं?
Rohit Sharma Captaincy Update: इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई और चयन समिति ने रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने न केवल भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि रोहित के टेस्ट करियर को भी नया जीवन दिया है। पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद रोहित टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं, लेकिन उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था।
Rohit Sharma Captaincy Update: 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, उन्होंने 3, 6, 10, 2 और 9 रन की पारियां खेलीं, जिससे उनका औसत मात्र 6.20 रहा। इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच से खुद को बाहर रखने का फैसला लिया, जिससे यह अफवाहें तेज हो गईं कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। हालांकि, रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में साफ किया कि वह संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कहा की ‘अभी रन नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी नहीं आएंगे। मैं कड़ी मेहनत करूंगा। पर ये फैसला कोई रिटायरमेंट का नहीं है। बाहर लैपटॉप, कलम और कागज लेकर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब आएगा और मुझे क्या फैसले लेने होंगे।’
Rohit Sharma Captaincy Update: उनके इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट में बने रहेंगे और इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि फिलहाल इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में मिली सफलता ने रोहित को टेस्ट टीम में भी एक और मौका देने का आधार तैयार किया है। हालांकि, यह दौरा उनके टेस्ट करियर के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा।