नई दिल्ली: Rohit Sharma Captaincy ODI भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दुनिया के बेस्ट टीमों में से एक है। हाल ही में टी20 विश्वकप प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के बाद खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। लेकिन बात करें नए खिलाड़ियों की तो भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है, एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी अलग-अलग कोने से निकलकर सामने आ रहे हैं। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने वनडे से रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की छुट्टी कर दी है।
Rohit Sharma Captaincy ODI दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी पसंदीदा ऑल टाइम इंडिया वनडे 11 का चुनाव किया है। इस टीम में गौतम गंभीर रोहित शर्मा और बुमराह को जगह नहीं दी है। जबकि विरोट कोहली को उन्होंने टीम में शामिल किया है। वहीं, उन्होंने खुद को विरेंद्र सहवाग के साथ ओपनर के तौर पर देखा है।
वनडे में आमतौर पर 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली को गौतम गंभीर ने 5वें नंबर पर जगह दी है। वहीं युवराज सिंह छठे स्थान रखे गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7वें नंबर पर हैं। धोनी इस टीम के विकेटकीपर भी हैं। गंभीर ने अपनी टीम में 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों को भी जगह दी है। गंभीर की प्लेइंग 11 में अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन स्पिनर तो इरफान पठान और जहीर खान तेज गेंदबाज हैं।
वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, जहीर खान।
Follow us on your favorite platform: