Rohit Sharma blames bowlers: रोहित शर्मा ने हार के बाद गेंदबाजों को ठहराया जिम्मेदार, कहा- बुमराह अकेले नहीं कर सकते दोनों ओर से गेंदबाजी

Rohit Sharma blames bowlers: रोहित शर्मा ने हार के बाद गेंदबाजों को ठहराया जिम्मेदार, कहा- बुमराह अकेले नहीं कर सकते दोनों ओर से गेंदबाजी

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 02:19 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 04:12 PM IST

एडिलेड:  Rohit Sharma blames bowlers ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी  (बीजीटी) के दिन-रात्रि दूसरे टेस्ट मैच को गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह भी इंसान है और हमेशा अपने दम पर पूरी गेंदबाजी का भार नहीं उठा सकते हैं। रोहित ने बुमराह का साथ देने के लिए टीम के अन्य गेंदबाजों से अपना स्तर ऊंचा करने को कहा। भारत दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार गया । बुमराह ने इस दौरान आस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट लिये।

Read More: Desi Sexy Bhabhi Romance with Dog: कुत्ते के साथ रोमांस करते देसी भाभी ने बनाया वीडियो, बेडरूम में दी पति की जगह

Rohit Sharma blames bowlers रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जसप्रीत बुमराह अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकते। आप उससे दोनों छोर से गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं कर सकते। अन्य गेंदबाजों को भी आगे आकर जिम्मेदारी साझा करने की जरूरत है क्योंकि ऐसे भी दिन आएंगे जब बुमराह को विकेट नहीं मिलेंगे।’’ युवा हर्षित राणा ने 16 ओवर में 86 रन लुटाये, लेकिन कप्तान एडिलेड में मिली बड़ी हार के बाद इस महज दो टेस्ट खेलने वाले इस गेंदबाज का बचाव किया।

Read More: Road Accident: बड़ा हादसा…अनिंयत्रित होकर गड्ढे में गिरी स्कूल बस, हादसे में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत दर्जनों घायल

रोहित ने दिल्ली के इस गेंदबाज के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हर्षित राणा को एक टेस्ट मैच के आधार पर आंकना सही नहीं होगा। मुझे नहीं लगता कि उसने कुछ गलत किया है और उसे बिना किसी कारण के बाहर करना अच्छा नहीं लगेगा। उनके (ऑस्ट्रेलिया) पास एक अच्छा खिलाड़ी (ट्रैविस हेड) है जो उस पर दबाव बनाने में सफल रहा। राणा के मजबूत जज्बे वाला खिलाड़ी है।’’

Read More: Maruti Dzire Bookings: मारुती की इस कार को मिल रही बंपर बुकिंग, हर दिन बुक हो रही 1 हजार से ज्यादा गाड़ियां

इस मैच में भारतीय गेंदबाजी की कलई खुलने के बाद टीम में जल्द से जल्द मोहम्मद शमी की वापसी की मांग उठ रही है लेकिन रोहित ने कहा कि बंगाल के तेज गेंदबाज के घुटने में फिर से सूजन आ गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘ शमी के लिए टीम के दरवाजे खुले है लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए फिर से उनके घुटने में सूजन आ गयी है। हम उस पर नजर रख रहे हैं और हम उस पर वापसी के लिए कोई दबाव नहीं डालना चाहते हैं।’’

Read More: Big Transfer & Posting List Issued: बड़े पैमाने पर तबादले.. 10 IAS और 22 राज्य सेवा के प्रशासनिक अधिकारियों ‘का ट्रांसफर. तत्काल आमद के निर्देश

भारतीय कप्तान पर शमी को टीम में शामिल करने का दबाव है लेकिन उनकी हाव-भाव से लगा कि इस तेज गेंदबाजी की वापसी में अभी समय लग सकता है। रोहित हेड और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच हुई नोकझोंक को ज्यादा तवज्जो देने से बचते दिखे। हेड को आउट करने के बाद सिराज की उनसे कहा सुनी हुई थी। हेड ने बाद में दावा किया कि उन्होंने सिराज से कहा, ‘ अच्छी गेंदबाजी की’ लेकिन भारतीय गेंदबाज ने उनकी इस बात को झूठ करार दिया।

Read More: Indian Bhabhi Sexy Video : बंद कमरे में भाभी ने उड़ाए सभी के होश.. दिए एक से बढ़कर एक सेक्सी पोज, वायरल हुआ वीडियो

रोहित ने सिराज का बचाव करते हुए कहा, ‘‘ खेल के दौरान आक्रामक होने और अति-आक्रामक होने के बीच बहुत कम अंतर होता है। कप्तान के रूप में यह देखना मेरा काम है कि कोई भी इस सीमा को पार न करे। कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया जा सकता है। सिराज को पता है कि उन्हें टीम के लिए क्या करने की जरूरत है और वह हर जरूरी चीज करेंगे।’’ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा इस मामले पर और पूछे जाने पर, रोहित ने कहा, ‘‘जब भारत और ऑस्ट्रेलिया खेलते हैं, तो ऐसी चीजें होती हैं। मेरा काम एक घटना को देखना नहीं है, बल्कि बड़ी तस्वीर देखना है।’’

Read More: UP News: कोच की काली करतूत, ट्रेनिंग देने के बहाने नेशनल खिलाड़ी से मिटाई हवस, दी जान से मारने की धमकी, अब कोर्ट ने सुनवाई से सजा

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो