IND vs ENG Test Series: नई दिल्ली। क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ की। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने टेस्ट कैप को एक बड़ा खुलासा किया। बता दें कि रोहित शर्मा ने कहा कि इन डेब्यू करने वाले युवा क्रिकेटरों के साथ खेलने का भरपूर आनंद लिया। विराट कोहली सहित कुछ सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में पांच युवा खिलाड़ियों रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, आकाश दीप और देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
Read more: Suicide Bomber: निजी बैंक में आत्मघाती हमला, तीन की मौत, 12 बुरी तरह से जख्मी…
IND vs ENG Test Series: इसके साथ ही रोहित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कहा कि व्यक्तिगत रूप से मुझे इनके साथ काम करके बहुत मजा आया। जितने भी युवा लड़के थे, सब काफी चुलबुले थे। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि इनमें से अधिकतर को मैं अच्छी तरह से जानता था तथा मुझे उनके मजबूत पक्षों के बारे में पता था। मैं जानता था कि वह किस तरह से खेलना चाहते हैं। मेरा काम केवल उन्हें सहज बनाए रखना था, जिस तरह से उन्होंने मेरी और राहुल भाई (मुख्य कोच राहुल द्रविड़) की उम्मीदों को पूरा किया, वह शानदार था।