Rohit sharma batting position: दूसरे टेस्ट में इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे रोहित शर्मा.. इस दिग्गज स्पिनर ने वजह भी बताई, आप भी जानें

At what number will captain Rohit Sharma bat against Australia? रोहित पारी का आगाज या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहेंगे: हरभजन

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 09:01 PM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 11:09 PM IST

At what number will captain Rohit Sharma bat against Australia? नयी दिल्ली: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में पारी का आगाज या तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करना चाहेंगे क्योंकि इस अनुभवी खिलाड़ी के लिए पांचवें या छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आना टीम के हित में नहीं होगा। लोकेश राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन जोड़े थे। भारत ने इस मैच को काफी समय रहते 295 रन से जीता था।

भारत विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट, एडिलेड

Read More: सब जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप: चंडीगढ़, मिजोरम, पंजाब और मणिपुर जीते

हरभजन ने यहां ‘विश्व टेनिस लीग’ के उद्घाटन के मौके पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि रोहित पांचवें या छठे नंबर पर आएंगे। वह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करेंगे और राहुल तीसरे नंबर पर आएंगे या फिर वह तीसरे नंबर से बाद में बल्लेबाजी नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रोहित के लिए बल्लेबाजी में छठा क्रम टीम के हित में नहीं होगा। बल्लेबाजी क्रम में आपके शीर्ष चार खिलाड़ी चार स्तंभ होने चाहिए और रोहित जैसे किसी खिलाड़ी के शीर्ष पर होने से टीम को और मजबूती मिलेगी।’’

At what number will captain Rohit Sharma bat against Australia? : पांच मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट शुक्रवार से एडिलेड ओवल में शुरू होगा। यह दिन रात्रि टेस्ट होगा। हरभजन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे अपने अहंकार को किनारे रखें और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर सहमत हों, जिसमें भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा।

Read Also: क्या ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर अश्विन को अंतिम एकादश में मिलेगा मौका?

उन्होंने कहा, ‘‘ आप सभी खिलाड़ियों से पूछें, वे कहेंगे कि वे अबू धाबी या दुबई में खेलने के लिए तैयार हैं। वैसे भी हमें भारत बनाम पाकिस्तान मैच ज्यादा देखने को नहीं मिलता है। पाकिस्तान को अपने अहंकार को किनारे रखकर ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर सहमत होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘(भारत के लिए) सुरक्षा चिंता है और मैं 2022 से यह बात कह रहा हूं।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp