रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज : तेंदुलकर, युवी, युसुफ पठान की धुआंधार बल्लेबाजी से भारत फायनल में, वेस्‍टइंडीज लीजेंड्स जीतते-जीतते हारा

रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज : तेंदुलकर, युवी, युसुफ पठान की धुआंधार बल्लेबाजी से भारत फायनल में, वेस्‍टइंडीज लीजेंड्स जीतते-जीतते हारा

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 06:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

रायपुर। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज के सेमीफाइनल में अपना पुराना अंदाज दिखाया है। वेस्‍टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 218 रन बनाए, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने 42 गेंदों पर धुआंधार 65 रन बनाए। सचिन ने 6 चौके और तीन छक्‍के जड़कर रायपुरवासियों को आंदोलित कर दिया।

Read More News: Road Safety World Series 2021: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री, कल भारत से होगा मुकाबला

वीरेन्द्र स‍हवाग और तेंदुलकर ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। वीरू ने 17 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्‍का जमाकर 35 रन बनाए। 56 रन पर सहवाग के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। इसके बाद सचिन का साथ देने मोहम्‍मद कैफ आए, दोनों ने पारी को 100 रन के पार पहुंचाया। कैफ ने 21 गेंदों पर 27 रन बनाए। 109 रन पर कैफ के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा।

Read More News: कोरोना, क्रिकेट और सवाल! क्या मौजूदा हाल में इतना पर्याप्त है?

कैफ को ऑस्टिन ने आउट किया। भारत को 140 रन पर तेंदुलकर का विकेट गिरा। इसके बाद युसूफ पठान और युवराज सिंह ने पूरे मैदान में आकर्षक शॉट लगाए। पठान ने 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए। टिनो बेस्‍ट को 2 और रेयान ऑस्टिन को एक सफलता मिली।

युवराज सिंहने अंत के 2 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाई। युवराज सिंह ने महेंद्र नागामुट्टू की पहली 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जमाए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर भी युवराज सिंह ने छक्का जड़ दिया। इसके बाद आखिरी ओवर फेंक रहे सुलेमान बेन के ओवर में भी युवराज सिंह ने 2 छक्के लगाए।

Read More News: ‘नाइट कर्फ्यू’ पाबंदी बनाम सियासत! क्या प्रदेश में सख्ती का दौर और बढ़ेगा? 

219 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी वेस्‍टइंडीज लीजेंड्स ने जमकर मुकाबला किया, मैच अंतिम ओवर तक रोमांचक बना रहा। ब्रायन लारा ने 28 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। ड्वेन स्मिथ ने ताबड़तोड़ बल्लबाजी करते 36 गेदों में 63 रन बनाए। नरसिंह देव नारायण ने 44 गेदों में 59 रन बनाकर मैच का पांसा पलटने की कोशिश की । वेस्‍टइंडीज लीजेंड्स 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना पाए। इस तरह इंडिया लीजेंड्स ने मैच 12 रनों से जीत लिया।