कराची, 17 मार्च (भाषा) बाबर आजम और नसीम शाह के बाद अब पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी फैसलाबाद में चल रही राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप नहीं खेलने का फैसला लिया है ।
रिजवान को रविवार को पेशावर में एक क्लब क्रिकेट मैच खेलते देखा गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं ।
हाल ही में मक्का से उमरा करके लौटे रिजवान तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड जाने से पहले आराम करना चाहते हैं । रिजवान, बाबर और नसीम को न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये टीम में जगह नहीं मिली है ।
बाबर भी इस समय उमरा के लिये मक्का में हैं ।
भाषा मोना
मोना