Publish Date - March 31, 2025 / 12:15 PM IST,
Updated On - March 31, 2025 / 01:41 PM IST
Ad
Riyan Parag Punishment: पांड्या के बाद रियान पराग को लगा फटका, देना होगा भारी-भरकम जुर्माना / Image Source: Riyan Parag Instagram
HIGHLIGHTS
रियान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना
राजस्थान रॉयल्स की पहली जीत
अगला मुकाबला पंजाब किंग्स से
गुवाहाटी: Riyan Parag Punishment राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर अपनी टीम की छह रन की जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Riyan Parag Punishment रॉयल्स ने नौ विकेट पर 182 रन बनाने के बाद सुपरकिंग्स को छह विकेट पर 176 रन पर रोक दिया। पराग की अगुआई में टीम ने रविवार को घरेलू दर्शकों के सामने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सत्र की पहली जीत दर्ज की।
आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के नियम 2.22 के तहत उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’
टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली रॉयल्स की टीम अब पांच अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।