रिवाल्डो, जावी, ओवेन और पेपे ने ‘लीजेंड्स फेस-ऑफ’ मुकाबले में भाग लेने की पुष्टि की

रिवाल्डो, जावी, ओवेन और पेपे ने ‘लीजेंड्स फेस-ऑफ’ मुकाबले में भाग लेने की पुष्टि की

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 08:32 PM IST

नवी मुंबई, 24 मार्च (भाषा) रिवाल्डो, जावी हर्नांडेज, माइकल ओवेन और पेपे उन दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने छह अप्रैल को एफसी बार्सीलोना और रियाल मैड्रिड के बीच यहां होने वाले ‘लीजेंड्स फेस-ऑफ’ मुकाबले में हिस्सा लेने की पुष्टि की है।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए हामी भरने वाले खिलाड़ियों में जेवियर सविओला, फिलिप कोकू और क्रिश्चियन करीम बोउ भी शामिल हैं।

 जावी ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैंने फुटबॉल में कुछ सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता का अनुभव किया है और अब मैं मुंबई में जोश से भरे भारतीय प्रशंसकों के सामने फिर से इसका अनुभव करने का इंतजार कर रहा हूं। एक खास मुकाबले के लिए तैयार हो जाइए।’’

ओवेन और पेपे ने भी भारतीय प्रशंसकों के सामने खेलने को लेकर खुशी जतायी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता