रित्विक बोलीपल्ली ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से बाहर

रित्विक बोलीपल्ली ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से बाहर

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 03:09 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 03:09 PM IST

ब्रिस्बेन, दो जनवरी (भाषा) एटीपी सर्किट में लगातार प्रगति कर रहे भारतीय खिलाड़ी रित्विक चौधरी बोलीपल्ली और रोबिन हासे की जोड़ी बृहस्पतिवार को यहां ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गई।

भारत और नीदरलैंड की यह जोड़ी 12 जनवरी से शुरु होने वाले सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले आयोजित इस एटीपी 250 टूर्नामेंट में रिंकी हिजिकाता और जेसन कुबलर 65 मिनट में 4-6 2-6 से हार गई।

बोलीपल्ली मेलबर्न में अपना मेजर पदार्पण करेंगे।

एन श्रीराम बालाजी और मिगुएल रेयेस वारेला की जोड़ी को शुरूआती दौर में मैनुअल गुईनार्ड और आर्थर रिंडर्कनेच से 4-6 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। एक अन्य भारतीय युकी भांबरी फ्रांस के अपने जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेटी के साथ हांगकांग टेनिस ओपन के क्वार्टरफाइनल में कारेन खाचानोव और आंद्रे रूबलेव की जोड़ी से 4-6 6-7(5) से हार गये।

एकल में सुमित नागल कैनबरा में एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में अमेरिकी क्वालीफायर पैट्रिक किपसन से 6-2 4-6 1-6 से पराजित हुए।

भाषा नमिता मोना

मोना