रित्विक ने ओडिशा मास्टर्स के साथ पहला सुपर 100 खिताब जीता, तन्वी उप विजेता रहीं

रित्विक ने ओडिशा मास्टर्स के साथ पहला सुपर 100 खिताब जीता, तन्वी उप विजेता रहीं

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 07:31 PM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 07:31 PM IST

कटक, 15 दिसंबर (भाषा) भारत के रित्विक संजीव सतीश कुमार ने रविवार को यहां ओडिशा मास्टर्स के पुरुष एकल फाइनल में हमवतन थारुन मान्नेपल्ली को हराकर अपना पहला बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 बैडमिंटन खिताब जीता।

पिछले महीने तेलंगाना इंटरनेशनल चैलेंज जीतने वाले और फरवरी में श्रीलंका इंटरनेशनल चैलेंज में उपविजेता रहे 21 वर्षीय रित्विक ने सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के उपविजेता थारुन को 43 मिनट में 21-18, 21-16 से हराया।

महिला एकल फाइनल में 15 वर्षीय तन्वी शर्मा को चीन की क्वालीफायर काइ यान यान के खिलाफ सिर्फ 35 मिनट में 14-21, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता