Rishi Dhawan Retirement: भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर लिखा- कोई अफसोस नहीं

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर लिखा- कोई अफसोस नहीं

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 09:15 AM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 09:29 AM IST

नई दिल्ली: Rishi Dhawan Retirement बॉर्डर गावस्कर सीरीज में शर्मनाक हार के बाद टीम इं​डिया कई खिलाड़ियों के करियर पर सवालिया निशान लग रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि भारतीय टीम के कई दिग्गज जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास लेने का ऐलान कर​ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि ये खिलाड़ी आईपीएल में लगातार ताबड़तोड़ परफॉर्म करते नजर आते हैं, उन्होंने पंजाब के लिए 10 साल तक अपना योगदान दिया।

Read More: Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, वारदात के बाद हो गया था फरार, SIT टीम ने यहां से दबोचा 

Rishi Dhawan Retirement दरअसल हम बात कर रहे हैं ऋषि धवन की। ऋषि धवन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं भारी मन से भारतीय क्रिकेट (लिमिटेड ओवर ) से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। हालांकि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। यह एक ऐसा खेल है जिसने पिछले 20 वर्षों से मेरे जीवन को परिभाषित किया है। इस खेल ने मुझे अपार खुशी और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी।”

Read More: Prashant Kishore Arrest: प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ मारकर किया गिरफ्तार, BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कर रहे थे आमरण अनशन 

धवन ने आगे लिखा, “मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए), पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुझे दिए गए मौकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। “एक साधारण शुरुआत से लेकर सबसे बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है। क्रिकेट मेरा जुनून रहा है।”

Read More: Petrol Price Latest News in India: पेट्रोल 97 और डीजल 90 रुपए लीटर, सुबह-सुबह आई अच्छी खबर, जानिए आज कितना सस्ता हो गया ईंधन

बता दें कि धवन ने 134 लिस्ट ए मैचों में 29.74 की औसत से 186 विकेट लिए और 38.23 की औसत से 2906 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। 135 टी20 में उन्होंने 26.44 की औसत और 7.06 की इकॉनमी रेट से 118 विकेट लिए और 121.33 की स्ट्राइक रेट से 1740 रन बनाए। भारत के लिए ऋषि ने काफी कम मैच खेले हैं। उन्होंनें भारतीय टीम के लिए कुल 3 वनडे और 1 टी20 खेला है। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1 और 1 विकेट लिए हैं।

Read More: School Time Change: स्कूलों के समय में एक बार फिर बड़ा बदलाव, 31 जनवरी तक इतने बजे के बाद ही खुलेंगे विद्यालय, कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

ऋषि धवन के संन्यास से जुड़ा FAQ

1. ऋषि धवन ने किस फॉर्मेट से संन्यास लिया है?

ऋषि धवन ने भारतीय क्रिकेट के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट (वनडे और टी20) से संन्यास की घोषणा की है।

2. ऋषि धवन ने भारतीय टीम के लिए कितने मैच खेले हैं?

ऋषि धवन ने भारतीय टीम के लिए कुल 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेले हैं।

3. ऋषि धवन का आईपीएल करियर कैसा रहा है?

ऋषि धवन ने आईपीएल में पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने आईपीएल में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए पहचान बनाई।

4. ऋषि धवन के लिस्ट ए और टी20 करियर की मुख्य उपलब्धियां क्या हैं?

लिस्ट ए में उन्होंने 186 विकेट लिए और 2906 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल है। टी20 में उन्होंने 118 विकेट और 1740 रन बनाए हैं।

5. ऋषि धवन का क्रिकेट में अगला कदम क्या होगा?

ऋषि धवन ने अपने संन्यास की घोषणा में अपने भविष्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए, वे कोचिंग या कमेंट्री जैसे क्षेत्र में कदम रख सकते हैं।

Read More: HMPV Virus Guidelines: इन लक्षणों पर अब रहना होगा क्वारेंटाइन, बरतनी होगी ये सावधानियां, HMPV संक्रमण रोकने सरकार ने जारी की गाइडलाइन 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp